बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कहते है कि कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो जिदगी में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। अर्थात संघर्ष एवं मेहनत के बल पर जीवन मे किसी भी ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है। ऐसे संजीव पालीवाल कई उपलब्धियां अपने नाम करने मे कामयाब रहे है। साथ ही समाज के अन्य छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्त्रोत बनने का काम किया है। सोमवार को यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार संजीव पालीवाल का नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष, प्रभारी डीआईओएस व कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, सुधीर यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया। स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना व स्वागत गीत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। स्कूल के प्रबंधक व टीचर स्टाफ ने आए हुए अतिथि गणों का स्वागत किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार संजीव पालीवाल ने अपने संघर्ष के जीवन को बच्चों के साथ अनुभव साझा कर छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संघर्ष एवं मेहनत के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन देकर देश के निर्माण मे अभी से अपना मन मस्तिष्क निर्माण करने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह मे अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षा और साहित्य के विषय पर विस्तार से बताया। सिंगर राजीव बेताब ने अपने देश भक्ति व रोमांटिक गीतों के माध्यम से लोगों मे जोश भर दिया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार संजीव पालीवाल का अखिल विश्व गायत्री परिवार, भारत विकास परिषद शाखा फतेहगंज, प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन, एकल विद्यालय संगठन, वित्तविहीन प्रबंधक महासभा, जिला सहकारी बैंक, साधन सहकारी समिति औंध, यूनिक मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष जेसी पालीवाल के बेटे संजीव पालीवाल का सम्मान किया जा रहा था तो उनकी आंखों मे खुशी के आंसू थे। समारोह मे प्रभारी डीआईओएस सुभाष मौर्य, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, सुधीर यादव, अमर सिंह गंगवार, मोहम्मद नबी, मोहम्मद तसलीम, डॉ विनीत अग्रवाल, विष्णु कुमार गुप्ता, राजेश गंगवार, शंकर लाल गंगवार, राजेश जायसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल व प्रिंसिपल जसबीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन शिक्षक राहुल यदुवंशी ने किया। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, हिमांशु छाबड़ा, कपिल यादव, चक्रवीर सिंह चौहान, दिनेश पांडे, संजय चौहान, राजेश सक्सेना, केसी शर्मा, शिवम शर्मा, संतोष कुमार, कुलबीर सिंह, बिशन स्वरूप शर्मा, शिवेंद्र चौहान, डॉ हरदेव गंगवार, चेतराम गंगवार, तुलाराम मौर्य सहित स्कूल के गणेश गोपाल शर्मा, चंपत राम, भगत सिंह पटेल, अंकित सिंह, राजा जायसवाल, सुमन अग्रवाल, पूनम चौहान, आरती, शिल्पी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव