बरेली। समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए रविवार को बरेली के प्रबुद्ध वर्ग व छात्रों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा को मजबूत करने का संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण करने वालों मे मोहम्मद कलीमउद्दीन के प्रयासों से मुकेश मिश्रा, अमित गुप्ता, योगेंद्र यादव व समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व मे भारतीय जनता किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री राहुल सक्सेना, अंकुर राजपूत, रितिक सागर, लक्की बाल्मीकि, राघव कठेरिया, विशाल सागर, करण दिवाकर तुषार भारती, नितिन सागर, प्रियांशु सक्सेना, ताबिश खान, करन सिंह, आकाश राजपूत, रुपेश मिश्रा, जसविंदर सिंह, लालता प्रसाद, वेद प्रकाश, अमर सिंह, नीरज राजपूत, अमन मिश्रा, शैलेंद्र मूलचंदानी, हरिओम सिंह, हरी शर्मा आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने सभी को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई की उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, रविंदर यादव, मयंक शुक्ला, नूतन शर्मा, संजीव यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव