सहारनपुर। 64वीं अंतरजनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ डा. दुष्यंत शर्मा ने
मेडिकोलीगल में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के पीआरओ डा. दुष्यंत शर्मा ने बीडीएस की डिग्री भी हासिल कर रखी है। अपने मधुर व्यवहार के लिए फरियाद लेकर आने वाले लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले डा. दुष्यंत शर्मा ने मेरठ में सम्पन्न हुई 64वीं अंतरजनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने मेडिकोलीगल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा उनका चयन राज्य प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी