शेरकोट/बिजनौर- पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ गौवंश हत्यारो ने चोरी कर एक और गाय को काट दिया।आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी मोहल्ले से तीन गाय चोरी कर उनको काटा जा चुका है।
बताया जाता है कि मोहल्ला नोंधना निवासी दलित अशोक की पत्नी निर्मला शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे जब पशुशाला में गाय को चारा डालने गई तो पशुशाला से गाय गायब थी। गाय गायब होने से हक्की बक्की रह गई।निर्मला ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।सूचना मिलते ही परिजन गाय को ढूंढने लगे।ढूंढते ढूंढते परिजन कब्रिस्तान की ओर गए तो वंहा उन्हें गाय की रस्सी व कुछ कपड़े दिखाई दिए।उसके आधार पर परिजन कब्रिस्तान की ओर बढ़ते गए तो उन्हें झाड़ियों के निकट गाय के अवशेष पड़े मिले।तुरन्त ही पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुँची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शी एक युवक ने कुछ लोगो के नाम बताए जिन्होंने गाय को काटा था। गौवंश काटे जाने की सूचना से लोगो मे आक्रोश फैल गया और प्रदर्शन किया।उधर सूचना मिलने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान,कामेश्वर राजपूत,अमिष रस्तौगी,हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार,सहित हिन्दूवादी संगठनों के कई लोग मौके पर पहुँचे।प्रदर्शन करने वालो में निर्मला,पवन,सुमन,रीना,वीरों,ओमवती,महेंद्र,अशोक,यतेंद्र,नरेंद्र,राहुल,आशुतोष, अश्वनी,राजेश आदि मौजूद थे।उधर इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बाबूराम गौतम का कहना है कि गाय स्वामी की ओर से 6 लोगो इल्यास,शाहिद,शरीफ,निजाम,शादाब व शरीफ के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।आरोपियो की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट- अमित कुमार रवि
पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ गौवंश हत्यारो ने चोरी कर एक और गाय को बनाया निशाना:विरोध में हुआ प्रदर्शन
