संत कबीर नगर – भारत सरकार के दिशा निर्देश मैं जनपद में आजादी अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ स्थानीय जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद के प्रांगण से स्कूल की छात्र छात्राओं एनसीसी कैडेट और भाजपा के राजनेताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बताते चलें कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से आए लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत होते हुए हाथों में तिरंगा लिए हुए जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण से निकलकर एक लंबा काफिला स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एक लंबे तिरंगे झंडे को लेकर पैदल मार्च किया गया इस अवसर पर जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा फूलों की वर्षा की गई और लोगों में देशभक्ति का एक जज्बे का रुतबा नजर आते हुए अपने देश के उन शहीद व्यक्तियों के द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा काफिला देखने को मिला स्कूल छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के परधान पहने हुए सुसज्जित तत्कालीन वेशभूषा में पैदल मार्च करती हुई नजर आई तरह-तरह की झांकियां लोगों को देखने को मिला, इस अवसर पर भाजपा के अंकुर राज तिवारी द्वारा भारत के स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए तमाम शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहां गया इन शहीद वीरों को सदैव भारत याद करता रहेगा जिनके बलबूते पर देश आजाद हुआ और हमको खुली सांस में जीने का अवसर प्राप्त हुआ यह हम लोगों का सौभाग्य है आज देश स्वतंत्रता संग्राम में शहीद लोगों के याद में स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव की कड़ी में तिरंगा झंडा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
– के के मिश्रा
तिरंगा दिवस के रूप में धूमधाम से निकाली रैली:स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा हाथ में लेकर बढ़ लिया हिस्सा
