वाराणसी/जंसा -कुशीनगर में हुए भीषण हादसे के बाद भी नही चेत रहे लोग अपनी जान हथेली पर रखकर रोजाना हजारो राहगीर पार करते है बन्द रेलवे फाटक जी हां यह आज प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चौखंडी रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर जहाँ आज सुबह गरीब रथ मेन लाईन से गुजरने ही वाली थी की लोग बन्द बैरियर के नीचे से अपनी अपनी गाडी,साईकिल व पैदल ट्रैक को पार करने में लगे हुए थे वही जब कार्य पर तैनात गेटमैन राहगीरों को बन्द फाटक पार न करने के बारे में समझाते है तो लोग गेटमैन से मारपीट करने पर आमदा हो जाते है कई बार तो रेल हादसा होने से गेटमैन ने ही बचा लिया परन्तु कब तक ऐसा आप करते होता रहेगा जब तक राहगीर नही चेतेंगे तब तक रेल हादसा होने से कोई बचा नही सकता।
-संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास