शाहजहांपुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

शाहजहांपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रोजा रेलवे मैदान से गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। रैली में करीब एक लाख लोगों को शामिल होने की संभावना है।इसके मद्देनजर मैदान के आसपास चाक-चौबंद कड़ी व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मैदान को चार दिन पहले ही अपनी निगरानी मे ले लिया था। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। रैली की सुरक्षा के लिए भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। रैली स्थल पर पीएसी, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसी सक्रिय है। वार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का अंतिम रुप दिया गया। फ्लीट रिहर्सल भी किया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने फोर्स को ब्रीफ किया। हर प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बारे मे बताया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा। इसकी दूरी 594 किमी है। बदायूं से हरदोई के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे शाहजहांपुर जिले की तीन तहसीलों तिलहर, सदर व जलालाबाद से होकर गुजरेगा। यह करीब 41 किमी है। इसमें सबसे अधिक हिस्सा जलालाबाद तहसील मे आ रहा है। इसके बनने से जलालाबाद क्षेत्र मे सबसे अधिक विकास की राह खुलेगी। इसका शिलान्यास शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजा रेलवे मैदान से करेंगे। जहां पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आसपास के जनपदों को मिलकर करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। बड़े स्तर पर हो रही रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। वह इसकी समीक्षा करने के लिए रैली स्थल पर आ चुके हैं। बदायूं, हरदोई और शहर के विभिन्न इलाकों से इस रैली में लोग शामिल होने के लिए आ रहे है। इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *