बहराइच -बहराइच में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा भाजपा पर जमकर हमला बोला।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मतदाता टास्क फोर्स और मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समीक्षा बैठक करने पहुँचे थे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार को फीता काटने और पत्थर लगाने का इतना शौक है कि काम पूरा हो या न हो ,मेट्रो पूरी बन नही पाई तो अखिलेश जी ने फीता काट दिया और पूरी हुई तो योगी जी ने फीता काट दिया उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कश्मीर से ये पत्थर बाजी यहां कैसे चली आयी ।उन्होंने कहा कि जब से प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी बनी है तब से कांग्रेस जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रही है और 2022 में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलरामपुर में राप्ती नहर परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि क्या 1980 से लेकर 2021 तक भाजपा की सरकार नही थी उन्होंने कितना काम किया उसका पहले हिसाब दे, इस परियोजना की देरी में कांग्रेस को छोड़कर सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं योगी मोदी की बात नही करता जिन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर दिया ।कोरोना काल मे दवा और वैक्सीन नही दे पाए, कब्रिस्तान और शमशान में लाशें सड़ती रही,उन्नाव का विधायक पहले रेप करता है इसके बाद उसका एक्सीडेंट करवा देता है, हाथरस में एक दलित बेटी की बलात्कार के बाद हत्या कर दी उसके बाद योगी जी द्वारा आधी रात को पेट्रोल डाल कर उसकी लाश उसके परिवार को नही दी।इस कार्यक्रम में सैकड़ो कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।