बरेली। जिले की तहसील आंवला मे तेल डिपो जाने वाली रेल पटरी पर बार-बार डिरेलमेंट के कारण रेल विभाग ने टेक्निकल जांच के निर्देश दिए है। दूसरे दिन शुक्रवार की रात फिर से तेल भरी ट्रेन का एक वैगन पटरी से उतर गया। यह वैगन उसी जगह पर उतरा। जहां एक दिन पूर्व खाली वैगन पटरी से उतरा था। आपको बता दें कि आरपीएफ के अनुसार भारत पेट्रोलियम का रैक आंवला तेल डिपो की ओर जा रहा था तभी शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक बैगन पटरी से नीचे उतर गया। यह घटना उसी जगह पर हुई जहां गुरुवार की दोपहर को खाली तेल रैक का एक वैगन पटरी से उतरा था। पोल संख्या 27/ 13 के पास हादसा हुआ। लोको पायलट ने रात को जब रेल कंट्रोल को तेल रैक डिरेलमेंट की सूचना दी तो मुरादाबाद मंडल रेल आफिस तक खलबली मच गई। डीआरएम ने इस मामले में टेक्निकल जांच कराए जाने के आदेश दिए है। शनिवार की सुबह को मुरादाबाद से तीन रेल अफसर मौके पर पहुंचे। क्योंकि एक ही जगह पर बार-बार हादसा क्यों हो रहा है ? रेल अफसरों का कहना है कि इसे यही माना जाएगा। कहीं न कहीं रेल पटरी में कोई खराबी है। जिसकी वजह से एक ही स्थान पर दूसरे दिन भी बैगन पटरी से उतर गया।।
बरेली से कपिल यादव