बरेली- आज डीडी पुरम स्थित चौराहे पर करणी सेना के द्वारा कुन्नूरपुर हादसे में शहीद हुए हमारे देश के वीर सपूतों तथा सी डी एस वी के रावत जी के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि जनरल वी के रावत का निधन राष्ट्र क्षति है एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतमाता को समर्पित कर दिया। उसको आज हम सब अश्रुपूरित नयनों से श्रद्धांजलि देते हैं। ठाकुर राहुल सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष उमेश गंगवार, नवीन शर्मा, अभिषेक दिवाकर, कौशिक टंडन, अभिनव रस्तोगी, सचिन श्याम भारतीय, मातृशक्ति में जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, संध्या सक्सेना, सोनिया, भावना शर्मा, आदि लोग सम्मिलित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा