बरेली। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी जुट जाएं। जिससे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके और आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ मिल सके। नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने न्यायिक अधिकारी और बैंक के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक 138 एनआई एक्ट के मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।138 एन आई एक्ट के अधिक से अधिक मुकदमों के सफल निस्तारण के लिए बैंक के अधिवक्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए गए। 138 एनआई एक्ट के ऐसे मुकदमों की जानकारी एकत्र की गई। जिसमें समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है। बैठक मे अपर सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम मृदांशु कुमार, एसीजेम-2 सत्य प्रकाश आर्या, एसीजेम-3 आशुतोष, सि.ज. (सीडी) एफटीसी विमलेश सरोज, सि.ज. (जूडि) एफटीसी हेमेंद्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमथ ज्योति वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय सुश्री मेहा, अधिवक्ता हेमंत सिंह और मोहसिन खान उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव