बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बुधवार को पीड़िता का मेडिकल कराया है। इससे पहले पुलिस ने पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए है। जिसमें पीड़िता ने आरोपी नाबलिग पर जबरन बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। आपको बता दें कि बारादरी क्षेत्र के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबलिग युवक ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। परिजनों का आरोप था कि छात्रा जब कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपी युवक ने उसे आवाज देकर मेडिकल स्टोर में बुला लिया और अंदर से दुकान का शटर गिरा लिया। काफी देर तक छात्रा घर नही पहुंची तो परिजन उसे तलाशने निकले। शक होने पर वह मेडिकल स्टोर पहुंचे तो शटर बंद देख आवाज दी। मगर उसने शटर नहीं खोला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस की मदद से शटर खोला गया तो छात्रा मेडिकल के अंदर ही आपत्तिजनक स्थिति मे मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को नशीला इंजेक्शन देकर दुष्कर्म किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वही परिजनों का आरोप तो यह भी था कि आरोपी उनकी बेटी पर काफी दिनों से गंदी नजर बनाए हुए था। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव