बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी ने पूछताछ में धंधे से जुड़े अन्य आरोपितों के नाम बताए है। आपको बता दें कि बुधवार की शाम कस्बा मे गश्त के दौरान हाईवे के पास घूम रहे तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी मे उसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। चौकी प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा गश्त के दौरान नेशनल हाईवे पर रहपुरा अंडरपास पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था। पुलिस को देख बह भागने लगा। आवाज देकर रुकने को कहा तब उसने अपने कदम की चाल तेज कर दी और भागने की कोशिश करने पर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र शर्मा, कांस्टेबल पंकज चौधरी व कपिल कुमार ने दौड़ लगाकर उस को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाने ले जाकर पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम नदीम उर्फ मुन्ना पुत्र शकील निवासी वार्ड नंबर 11 मोहल्ला अंसारी कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। उसने बताया कि यह स्मैक कस्बे के ही जाकिर हुसैन पुत्र कल्लन बख्श, नईम उर्फ भाडू पुत्र मोहम्मद हनीफ से खरीदी है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख बीस हजार बताई गई थाना पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
बरेली से कपिल यादव