ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे नौनिहालों की दिखी प्रतिभा, विधायक ने किया शुभारंभ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तुलसीदास किलाचंद इंटर कॉलेज के मैदान में प्रारंभ हुए। जिसमें ब्लॉक के नौ न्याय पंचायत के जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बच्चों की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। शिक्षक बच्चे को शिक्षा एवं खेलों में पारंगत कर एक स्वस्थ्य प्रतियोगी के रूप मे समाज मे रखता है। खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए ब्लॉक स्तर पर जो संभव होगा। उसे मेरे स्तर पर अवश्य किया जाएगा। प्राइमरी व जूनियर स्तर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, लंबी कूद मे बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो, मेडल देकर सम्मानित किया गया। चैंपियन का खिताब जूनियर स्तर पर खो-खो व कबड्डी मे उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध की टीमें प्रथम और कंपोजिट विद्यालय धंतिया की टीमें द्वितीय स्थान पर रही। दाढा न्याय पंचायत का लालपुर कंपोजिट विद्यालय ओवरऑल चैंपियन रहा। ब्लॉक मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 13 व 14 दिसंबर को जिला स्तर पर डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम मे खेलेगे। खेलकूद प्रतियोगिता मे महेन्द्र गंगवार, हरीश बाबू, उमेश चन्द्र, मोहन स्वरूप, नम्रता वर्मा, हिमांशु छाबड़ा, सीमा रस्तोगी, ज्ञान प्रकाश, गुलरेज जैदी, विनोद कुमार, अमित, चेतन कुमार, संजीत सक्सेना आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *