बरेली। जिलाधिकारी ने नगर पालिका, नगर पंचायतों और मुख्य कस्बों में साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को बरेली शहर मे श्यामतगंज, कालीबाड़ी, मारवाड़ीगंज, माधोवाड़ी, नरकुलागंज, पुरानी माचिस फैक्ट्री, नई बस्ती, गंगापुर, कचहरी रोड, कचहरी स्टेट बैंक तिराहे से जंक्शन रेलवे स्टेशन तक तथा रेलवे स्टेशन से मालगोदाम रोड, चौपुला तिराहे तक समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए हजियापुर क्षेत्र, बरेली मे स्थित समस्त दाल, तेल एवं राईस मिलों के लिए। सिविल लाइन्स क्षेत्र मे कालेज रोड स्थित सभी बुक सेलर्स एवं स्टेशनरी की दुकानों व प्रतिष्ठानों के लिये, नगर बरेली मे स्थित समस्त कैरोसीन ऑयल एवं सीड्स के थोक विक्रेताओं के लिये, नगर पालिका परिषद, बहेड़ी में स्थित समस्त फोटोस्टेट की दुकानों के लिए, नवाबगंज मे स्थित समस्त फोटोस्टेट, फोटोग्राफी, कम्प्यूटर एवं फार्म विक्रेता की दुकानें बंद रहेंगी। सोमवार को नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नगर पंचायत रिठौरा, धौरा टांडा एवं ठिरिया निजावत खां की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। मंगलवार को सुभाषनगर, बदायूं रोड, छोटी रेलवे लाइन क्रॉसिंग से नगर निगम सीमा तक तथा नगर पंचायत सेंथल मे स्थित समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। बरेली जनपद में उपरोक्त समस्त नगरों में स्थित हेयर ड्रेसर्स एवं ब्यूटी पार्लर की दुकान भी मंगलवार को बंद रहेंगी। बुधवार को बरेली नगर में बी.आई. बाजार, सदर बाजार, तोपखाना व छावनी की समस्त दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। नगर पालिका परिषद बहेड़ी, नवाबगंज में स्थित समस्त फोटोस्टेट, फोटोग्राफी, कम्प्यूटर एवं फार्म विक्रेता की दुकानों को छोड़कर शेष नवाबगंज में स्थित समस्त दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। गुरुवार को सिविल लाईन के प्रस्तर-1 (क) में वर्णित क्षेत्रों को छोड़कर सिविल लाइन क्षेत्र की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों सहित मोटर साईकिल/स्कूटर, कार एवं जीपों की मरम्मत के वर्कशाप तथा स्पेयर पार्टस की समस्त दुकानें बंद रहेंगी। इज्जतनगर, राजेन्द्र नगर, गांधी नगर, इन्द्रानगर, जानकीपुरम, पटेल नगर, एकता नगर, आई.वी.आर.आई. रोड बरेली की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। कुतुबखाना चौराहा से बड़ा बाजार किला फाटक तक, आलमगीरी गंज, बॉस मण्डी, सराय खाम, नैनीताल रोड, कोहाड़ापीर, इज्जतनगर, नगर निगम सीमा तक, चौपला चौराहे से एवं अयूब खां चौराहे तक एवं अयूब खां चौराहे से बरेली कालेज गेट तक तथा चौपला चौराहे से कुतुबखाना चौराहे तक की समस्त दुकानें एवं वणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। बरेली नगर निगम क्षेत्र के अन्य अवशेष क्षेत्रों में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। शुक्रवार को नगर पंचायत रिछा, शीशगढ़, शाही, मीरगंज, फतेहगंज (पश्चिमी) की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। शनिवार को नगर पालिका परिषद, आंवला, मीरगंज, नगर पंचायत फतेहगंज (पूर्वी), सिरौली की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बन्दी के लिये निर्धारित दिवस पर दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के सेवायोजकों द्वारा साप्ताहिक बन्दी का अनुपालन नही किया जा रहा है। उन्होंने जनपद में स्थापित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के सेवायोजकों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में साप्ताहिक बन्दी के लिए निर्धारित दिवस पर साप्ताहिक बन्दी का पूर्ण रुप से पालन किया जाये।साप्ताहिक बन्दी के लिए निर्धारित दिवस पर साप्ताहिक बन्दी न किये जाने वाले दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के सेवायोजकों के विरूद्ध साप्ताहिक बन्दी का उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव