बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के शंखा पुल पर अज्ञात बाहन ने बरेली जा रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने पुलिस के पहुंचने से पहले दोनो को एक मेडिकल कालेज मे भेज दिया। जहां दोनो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। आपको बता दें कि कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी राहुल मिश्रा और विकास मिश्रा बाइक से किसी काम से बरेली जा रहे थे। हाइवे के शंखा पुल पर पहुंचते ही किसी अज्ञात बाहन ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत रोड पर गिर गए। उनका सिर रोड पर लगने के कारण गंभीर घायल हो गए। वेसुध हालत मे राहगीरो ने दोनो भाइयों को प्राइवेट बाहन से टोल के पास एक मेडिकल कालेज मे भेज दिया। जहां दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है। राहगीरों के अनुसार दोनों में से किसी ने हैलमेट नही लगाया था। वह बहुते तेज रफ्तार में थे। टैम्पो और ट्रक से ओवरटेक कर रहे थे।ट्रक की साइड लेते समय पीछे से ट्रक मे घुस गये और उनका सिर ट्रक में लगते ही बाइक सहित गिर गये। गिरते ही सिर फट गया और मुंह और सिर से खून बहने लगा अगर हैलमेट होता तो सिर बच जाता।।
बरेली से कपिल यादव