बरेली। शहर के राजकीय मूक बधिर विद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग जनों के बीच सामग्री वितरण किया। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि प्रकृति किसी को भी अपूर्ण नही रहने देती। अगर कुछ कही छूटता है तब किसी न किसी दूसरी शक्ल मे पूर्णता आ ही जाती है। बस, शर्त इतनी सी है कि सही मौके पर इस देन को पहचाना जा सके। उपजा प्रेस क्लब एवं ह्यूमन चेन के पदाधिकारियों ने मिलकर इस अवसर पर दिव्यांग जनों को सामग्री वितरण कर दिवस मनाया। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा, सचिव आशीष जौहरी, ह्यूमन चेन की प्रमुख डा. उजमा कमर, शाजिया आजम और सभी साथियों ने दिव्यांग साथियों से मुलाकात की। इस मौके पर दिव्यांग सेवा समिति के प्रमुख मोहम्मद शकील साहब ने बताया कि भाजपा सरकार के बनते ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष 17 मांगे रखी थी परंतु एक भी मांग पूरी नहीं हो पाने के कारण वह बहुत निराश है। उनकी बात को सुनकर उपचार प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने उनके हक के लिए भरोसा दिलाया और कहा कि दिव्यांग साथियों को गरिमा के साथ जीने का एवं अपने हकों की आवाज उठाने का भी पूरा हक है।।
बरेली से कपिल यादव