यूथ कांग्रेस के युवा नेता अक्षय पाराशर बने उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर

बरेली- सोशल मीडिया पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रीति-नीतियों को राष्ट्रीय पटल पर निरंतर प्रचार करने के साथ ही संगठनात्मक स्तर सोशल मीडिया पर यूथ कांग्रेस को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाहक यूथ कांग्रेस के युवा नेता अक्षय पाराशर को उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है
उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त होने के बाद अक्षय पाराशर ने कहा मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी का धन्यवाद करता हूं साथी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी, यूथ कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णाअल्वरू, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवीजी, राष्ट्रीय इंचार्ज वैभव बलियाजी,उत्तरप्रदेश पश्चिमी के अध्यक्ष ओमवीर यादव जी एवं राष्ट्रीय समन्वयक सुमित दुबे जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताकर संगठन की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। संगठन के दायित्व का निर्वहन करते हुए मैं युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं की आवाज उठाने संगठन को मजबूती देने और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा।

– बरेली से सत्यम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *