बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव ट्यूलिया पुल के पास तीन बाइक सवार बदमाशो ने तमंचा सटाकर बाइक सवार भाई बहन से सोने चांदी के जेवरात छीन ले गये। इसके बाद बदमाश लुटरे फरार हो गए। पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव नौगवां घाटमपुर निवासी धारा सिंह पुत्र जयसिंह अपनी ममेरी बहन को लेकर कलापुर जा रहे थे। करीब सात बजे ट्यूलिया पुल के पास पहुंचे तभी तीन बाइक सवार बदमाशो ने नहर के पास रोक लिया और एक ने सीने पर तमंचा लगाकर दो बदमाशो ने मेरी ममेरी बहन की एक सोने की चैन, चांदी की दोनों पैरों की पायल लूटकर बिलवा पुल की तरफ भाग गए। बदमाशों की मोटर साइकिल का नम्बर नोट कर लिया। लुटेरों की बाइक नम्बर है UP25CL 2496 है। पीड़ित ने वापस घर आकर अपने घर बालों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित युवक ने रात मे ही परिजनों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन मोबाइल फोन, कानों के बाली अन्य कागज और कुछ नही ले गए। इस बजह से मामला संदिग्ध लगा रहा है। जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव