विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण संगोष्ठी मे बतायी शासन की योजनाएं

बरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र क्यारा पर विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र के क्यारा में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि आंवला सांसद की सुपुत्री कीर्ति कश्यप व बीएसए विनय कुमार, बीडीओ पूनम सक्सेना, बीईओ मनोज राम ने संयुक्तरूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया किया। मुख्य अतिथि कीर्ति कश्यप ने कहा कि सरकार ने डीबीटी माध्यम से भेजे गए पैसों का सदुपयोग करने की अपील की।बीएसए विनय कुमार ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाई जाए। कार्यशाला में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय प्रंबध समिति के अध्यक्ष, अभिभावकों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शारदा कार्यक्रम के तहत हाउस होल्ड सर्वे, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस, जूते, स्वेटर आदि खरीदने हेतु डीबीटी एप के माध्यम से 1100 रुपये भेजने और बाल श्रमिक योजना के तहत दिव्यांगों के प्रतिमाह पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में बीईओ मनोज राम मे सभी का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में सांसद प्रतिनिधि राजेश मौर्य, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान कांधरपुर ओमवती ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, आशुतोष शर्मा, योगेश पाठक, सबीना परवीन, महावीर, वीरेंद्र सक्सेना, उदित विक्रम सिंह, सीमा सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान सचिव आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *