सस्पेंड होने पर तमंचा लेकर थाने पहुंचा सिपाही, बोला- मेरी मौत की जिम्मेदार होगे सुभाषनगर इंस्पेक्टर

बरेली। बुधवार की सुबह एसएसपी ने शराब के नशे मे थाने पहुंचने पर सुभाषनगर थाने के सिपाही ताराचंद को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन से गुस्साया सिपाही अवैध असलाह के साथ थाने पहुंचा और तमंचा कनपटी पर रखकर परिवार को फोन किया। कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदारी सुभाषनगर इंस्पेक्टर होंगे। थाने में मौजूद फोर्स ने किसी तरह से उससे तमंचा छीना और उसे हिरासत में लिया। मामले मे सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना सुभाषनगर में बुधवार की दोपहर मे मुंशी राजेंद्र सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरपाल सिंह के साथ काम कर रहे थे। उसी दौरान थाने का सस्पेंड सिपाही ताराचंद्र नशे मे तमंचा लहराते हुए थाने के अंदर कार्यालय के सामने पहुंचा। तमंचा लहराते हुए शोर किया। जिसके बाद मुंशी और ऑपरेटर बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने सिपाही को समझाते हुए आगे बढ़े तो सिपाही उन्हें धमकी देने लगा और अपनी कनपटी पर तमंचा लगाकर परिवार को फोन किया। कहा कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार सुभाषनगर इंस्पेक्टर होंगे। तमंचा कनपटी पर लगा देख थाने में हड़कंप मच गया। किसी तरह हाथ मारकर उसका तमंचा छीना गया। बाद में सिपाही के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि सिपाही ताराचंद्र शराब पीने का आदी है। आए दिन शराब पीकर हंगामा करना और ड्यूटी से गायब हो जाना आम बात थी। उसकी लापरवाही के चलते पुलिसकर्मी भी परेशान थे। मंगलवार की रात वह थाने के अंदर शराब पीकर बवाल काटा था। जिसके चलते एसएसपी ने उसे सस्पेंड किया था। जिससे नाराज होकर उसने बुधवार की दोपहर थाने में पूरी घटना की। अगर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सक्रिय न होते तो वह थाने के अंदर बड़ी वारदात कर देता। अवैध असलाह लेकर थाने पहुंचा सिपाही कई सवालों के घेरे में फंस चुका है। सवाल है कि सिपाही के पास अवैध असलाह कहां से आया? क्या उसने किसी से खरीदा? क्या उसके संबंध अवैध असलाह का धंधा करने वालों से भी थे? फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले की स्थिति साफ हो सकेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *