बरेली। मंगलवार को 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का समापन सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में एक समारोह के रूप में संपन्न हुआ। इसमें बरेली एवं शाहजीपुर (शाहजहांपुर) विभाग के स्वयं सेवकों का सघन प्रशिक्षण हुआ। समारोह में 105 स्वयंसेवकों ने शारीरिक बल के अदभुत प्रयोग प्रदर्शित किए। इस वर्ग में शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास का प्रशिक्षण मिला। समारोह में वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ परम पवित्र गुरु स्वरूप ध्वज का आरोहण हुआ एवं वाधयंत्रों की धुन के साथ ही पूरे मैदान की प्रदक्षिणा की गई| सूर्य नमस्कार प्रदर्शन, नियुद्ब का प्रदर्शन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजश्री इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि हिंदू को जाति में बटना नहीं है परंतु जागृत रहकर सबको एकजुट करना है। मुख्य वक्ता कृष्ण चंद्र (सदस्य क्षेत्र कार्यकारिणी ) ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं हम सबके मन में आजादी के इतिहास को जागृत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमें याद रखना चाहिए की हमारे लहू की नदी पार करते हुए आजादी मिली है। उन्होंने ऐसे ढेरों प्रसंग सुनाए।
कार्यक्रम में ओम प्रकाश शाहजीपुर के विभाग संघचालक उपस्थित रहे। वर्ग कार्यवाह अतुल खंडेलवाल ने व्रत निवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को गलत बताने वाले लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। सावरकर के त्याग वीरता को वो जानते ही नही। कम्युनिस्ट सोच ने देश के इतिहास को झूठा बताने का प्रयास किया पूर्व में सत्ता पर काबिज लोगों ने देश की युवा पीढ़ी को गलत इतिहास पढ़ा कर संस्कृति को विकृत करने का कार्य किया था। समारोह में बरेली के विभाग संघचालक केसी गुप्ता, सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, सह प्रांत सेवा प्रमुख उमेश, प्रांत बौद्धिक प्रमुख देवराज, प्रांत सेवा प्रमुख मदन विभाग प्रचारक ओमवीर, महानगर प्रचारक विक्रांत, सह व्यवस्था प्रमुख अनुराग अग्रवाल, महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश का विशेष सहयोग रहा। अंत मे समारोह मे व्यवस्था प्रमुख सत्येंद्र ने आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव