68 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

मीरगंज, बरेली। मंगलवार को मीरगंज पुलिस ने 68 ग्राम स्मैक के साथ तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि दो स्मैक तस्कर दिल्ली पुलिस के द्वारा बांछित है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आपको बता दें कि कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार अपनी टीम के साथ थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम हुरहुरी के निकट बिस्मिल्लाह धर्म कांटे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तीन स्मैक तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए स्मैक तस्करों की पहचान जीशान पुत्र सफी अहमद मोहल्ला अफ्सरयान, मो. अंसार पुत्र मो. इसरार सरायखान तथा शारिक पुत्र वारिक शरायखान मीरगंज के रूप मे हुई। पकड़े गए तीनों तस्करों के पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में गिरोह के सरगना जीशान ने बताया कि बह स्मैक अकील अहमद पुत्र बुंदन, मेहरवान पुत्र रहीस खान, इरफान पुत्र रहीस खान तथा अफजल को बेचते थे। मेहरवान तथा इरफान दोनों दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *