बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना शाही के बहादुरपुर गांव से अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे कृष्णपाल निवासी गुला थाना मीरगंज की धनेटा फाटक के पास रोड पार करते समय चार अक्टूबर को शाम के समय बरेली की तरफ से रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसका एक पैर में फ्रैक्चर हो गया था और सिर में गुम चोट लग गई थी। राहगीरों की मदद से घायल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सिर में चोट लगने से डेढ़ महीने तक दो अस्पतालों में इलाज कराया। मृतक के लड़के गेंदन लाल ने बताया कि एक बीघा जमीन बेचकर इलाज कराया। पैसे खत्म होने की वजह से उनको घर ले आए थे। घर पर ही इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह नौ बजे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बरेली के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के तीन लड़के है।।
बरेली से कपिल यादव