बरेली। नगर निगम ने प्राइमरी स्कूलो की दशा सुधारने के लिए एक दर्जन से ज्यादा विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत काम कराया है लेकिन काम को अधूरा छोड़ दिए जाने से छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। आपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में भवनों की मरम्मत, फर्नीचर, सौंदर्यीकरण सहित कई काम कराए जा रहे है। शहरी क्षेत्र के तमाम स्कूलों में भी नगर निगम की मदद से निर्माण कार्य पूरे कराए जाने है लेकिन वार्ड 55 सैदपुर हाकिंस में प्राथमिक स्कूल के रूके काम को लेकर प्रधानाचार्य हरिनंदन शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद दीपक सक्सेना ने लिखित शिकायत नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से की है। उनका कहना है कि जुलाई में कायाकल्प के तहत स्कूल मे काम शुरू हुआ। ठेकेदार ने स्कूल की दीवार, शौचालय सहित कई जगहों पर तोड़फोड़ कर दी है लेकिन इन कामों को पूरा नहीं किया गया है। काफी समय से काम रुका होने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। नगर आयुक्त का कहना है कि कायाकल्प योजना के तहत होने वाले कामों का निरीक्षण किया जाएगा।।