बरेली। पुलिस आमजन की रक्षक तो है ही लेकिन मुसीबत मे जब कोई साथ नहीं आता तो पुलिस ही हमारे साथ विभिन्न परिस्थतियों में खड़ी होती है दुख के समय हमारे आंसू भी यह पुलिस ही पोंछती है।ऐसा ही एक मामला बरेली मे सामने आया जहां दुखी परिवार की सुभाष नगर थाना प्रभारी नरेश कश्यप ने मदद की और दुख की घड़ी में परिवार के आंसू पोंछे।
बता दे बीते दिनों बरेली जनपद के सुभाष नगर क्षेत्र के नरेश कुमार बाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय श्री दुर्गा प्रसाद बाल्मीकि जो कि गली नंबर 3 तिलक कॉलोनी थाना सुभाष नगर के निवासी हैं स्टेशन रोड के एक चबूतरे पर एक पनीर भंडार की दुकान के चबूतरे पर बैठ गए थे पनीर भंडार मालिक ने बुरी तरीके से मारा पीटा जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार की दयनीय हालत देखकर पुलिस ने मृतक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए थाना सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक नरेश कश्यप जी ने 5000 रू से आर्थिक सहायता देकर साथ ही अर्थी को कंधा देकर मानवता की एक मिसाल कायम की है, प्रभारी निरीक्षक नरेश जी ने दीपावली पर भी गरीब परिवार के लोगों के बीच पटाखे और मिठाई वितरण किया था।
– बरेली से सत्यम शर्मा