किसानों के कार्यों को प्राथमिक आधार पर निपटाएं : सांसद

बरेली। प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि जनपद मे पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से किसानों की बहुत क्षति हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए किसानों के हित के कार्यों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों में पेराई शुरु हो चुकी है। गन्ना मूल्य का समय से भुगतान कराने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण तथा नहरों की सफाई के कार्य में भी तेजी लाई जानी चाहिए। मंत्री शनिवार को विकास भवन मे आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जन प्रतिनिधियों को किसी भी कार्य के लिए लिखित में सुझाव देना चाहिए तथा अधिकारियों को और अधिक उत्तरदायी होने की आवश्यकता है। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित माननीय सांसद एवं विधायकों को अवगत कराया कि मनरेगा के कार्य दिवस, सड़क निर्माण, जनपद के समस्त ब्लॉक में खेल मैदान के निर्माण, राशन की दुकानों के प्रस्ताव आदि के सम्बंध में अलग से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक में समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी महिला स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं, उनका एक जनपद स्तरीय सम्मेलन शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें समूह अपने अपने कार्यों को प्रदर्शित करेंगे ताकि महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों के बारे में आम जन अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक मे जन प्रतिनिधियों के जो भी सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं, उन पर अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यो की गुणवत्ता को अवश्य देखा जाए। बैठक में बरेली सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य पर भी चर्चा हुई और एनएचएआई के प्रतिनिधि ने अवगत कराया। कटरा रेल ओवर ब्रिज के नए गार्डर अगले माह तक आ जाएंगे। उन्होंने बैठक मे बताया कि बरेली से शाहजहांपुर तक राजमार्ग के अधिकांश कार्य पूर्ण हो गए है। शेष अगले एक सप्ताह में पूरे हो जाएंगे। बरेली सितारगंज हाईवे के कार्य में प्रगति हो रही है और भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बरेली पीलीभीत मार्ग पर नहर पर पुलिया के निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। साथ ही बरेली रिंग रोड के सम्बंध में भी चर्चा हुई। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, बहोरन लाल मौर्य, धर्मपाल सिंह, डॉ. अरुण कुमार, राजेश मिश्र, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद सहित समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *