बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर शंखा पुल के पास स्थित चंद्र प्रकाश मेमोरियल इंटर कॉलेज मे शनिवार को तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन का समापन हुआ। इस प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगितायें व बच्चों को ज्ञान-विज्ञान की जानकारी दी गयी। शिल्प सेवा संस्थान की टीम ने बिधालय के छात्र – छात्राओं को कोविड 19 के बारे मे जानकारी दी। संस्थान के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना की लहर को अभी भी कमजोर न समझे। कक्षा मे पढ़ने के लिए बैठे तो उचित दूरी और मुंह पर मास्क एवं सैनिटाइजर का अवश्य उपयोग करे। ताकि हम सब मिलकर इस बीमारी से निजात पा सके। कॉलेज के प्रबंधक भद्रसेन गंगवार ने संस्थान से आए डॉक्टरों की सराहना की।उन्होंने बताया यदि हमारे देश ऐसी संस्थान के लोग मेहनत करते रहे और सभी जागरूक होते रहे तो हमे इस बीमारी से बहुत जल्द छुटकारा मिल सकता है। साथ ही अपने अध्यापकों को बताया कि विधालय में आने वाले सभी छात्र – छात्राओं को कोविड 19 का अनुपालन कराए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अपने महान कार्यों से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के मेहनत करने की सलाह दी। प्रशिक्षण मे विधालय के छात्र छात्राओं ने भी सहभागिता की। जिनको शिल्प सेवा संस्थान और कॉलेज के प्रबन्धक ने पुरस्कृत किया। समापन मेले का संचालन शिल्प सेवा संस्थान के इकबाल हुसैन ने किया। समापन मे कॉलेज प्रबन्धक भद्रसेन गंगवार को शिल्प सेवा संस्थान ने शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त करते हुए मेले का समापन किया।।
बरेली से कपिल यादव