बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सिमरावोरीपुर स्टेडियम क्यारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर मे चल रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता मे मानपुर चिकटिया का दबदबा रहा। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ क्यारा मनोज राम ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिताएं शुरू कराई। शुक्रवार को क्यारा ब्लॉक के विभिन्न न्याय पंचायतों के लगभग 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं की शुरूआत सीनियर बालक वर्ग की 100, 200, 400, 600 मीटर दौड़ में विकास, चंद्रसेन, विकास, रजनेश प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग की दौड़ में नित्या, उमा, रोली, सुमन प्रथम स्थान पर रही। दौड़ प्रतियोगिता के अलावा खो खो, कब्बड्डी, लंबी कूंद, बॉलीबाल व चक्का फेंक बैडमिंटन, योगा, व्यायाम, कुश्ती अतिरिक्त प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। वही कबड्डी, खो खो में मानपुर चिकटिया व वॉलीबॉल नवीनगर, योगा व व्यायाम में कांधरपुर विजेता रहे। वही लंबी कूद बालक बालिका मे प्रवेश, अंजलि, ऊंची कूद में प्रवेश, रूबी, गोला फेक में तौहीद और अनीता, चक्का में अजय, अनीता विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल सागर, महावीर प्रसाद, आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सूरज मौर्य, अचल सक्सेना ने सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कर सहयोग किया। खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे निर्णायको की भूमिका सराहनीय रही। संविधान दिवस पर प्रतिभागियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ओमेंद्र पाल सिंह, अभय पाल, गंगा प्रसाद, दीपशिखा जौहरी, रेनू, बीना, रेखा, मृदुला गंगवार ने कार्यक्रम को संपन्न कराया।।
बरेली से कपिल यादव