अवैध खनन कर रही ट्राली ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अबैध खनन करके दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बल्लिया गांव के पास अपनी बहन के घर से लौट रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे उसके ससुर चोटिल हो गए। चालक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लौटकर भाग गया। मृतक के परिजन ग्रामीणों के सहयोग से धरना पर बैठ गए है। मौके पर पहुंची पुलिस उनको समझाने का प्रयास करके शव को उठाने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह माफिया पर कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना पर खड़ा कर लिया है लेकिन खनन माफिया और चालक फरार है। शाम को तीन घंटे के बाद एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजन को समझाने का प्रयास कर रहे है लेकिन खबर लिखने तक परिजनो ने शव को नही उठने दिया है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज के गांव खड़ौआ निवासी राकेश (26) बरेली लेबर कोर्ट का कर्मचारी है। बुधवार को वह हल्द्वानी निवासी अपने ससुर रूपचन्द्र के साथ बाइक से अपनी वहन के घर गांव बल्लिया गया था। करीब साढ़े तीन बजे जब दोनो अपने घर लौट रहे थे तब गांव से निकलते ही बाग के पास शंखा रोड पर मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक मे टक्कर मार दी। बाइक गिरने के बाद पीछे बैठे उसके ससुर तो कूदकर दूर गिर गए लेकिन बाइक चला रहा राकेश के सिर पर ट्रैक्टर के पहिए से कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लेकिन चालक ट्रैक्टर ट्राली की मिट्टी पास के बाग में लौटकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया। सूचना पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पहुंच गए और खनन माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह मय फोर्स के पहुंच गए। एम्बुलेंस भी बुला ली गयी लेकिन परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। मृतक का ससुर रूपचन्द्र ने खनन माफिया और चालक को घटना स्थल पर बुलाकर कार्यवाही करने की मांग रख दी। पुलिस कार्यवाही का आश्वाशन दिया। भीड़ बढ़ने पर शाही, सीबीगंज की पुलिस भी बुला ली गयी।शाम को सीओ सुनील राय और एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन खबर लिखने तक परिजनों ने शव को नही उठने दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *