अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जलाए मन्नतो के चिराग

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मन्नतों के चिराग जलाये। दुनिया भर की सूफी रिवायत में अपना खास मकाम रखने वाली बरेली की खानकाहे नियाजिया में जश्ने चिरागा के मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना व समाजवादी साथियों की टीम ने मन्नतों के चिराग रोशन किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता शहजिल इस्लाम भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां साहब से आशीर्वाद भी लिया। डा. पवन सक्सेना ने कहा कि खानकाहे नियाजिया का स्थान पूरी दुनिया की सूफी रिवायत के मानने वालों में बहुत अहम है। महान सूफी संतों के बताये रास्ते पर चलकर ही देश व प्रदेश का भविष्य बेहतर हो सकता है। उत्तर प्रदेश में विकास के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो यादगार काम किए है। उनको आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि यूपी में दोबारा सपा की सरकार बने। डा. पवन सक्सेना ने कहा कि उनके साथ साथ समाजवादी साथियों की पूरी टीम ने इस मंशा के साथ खानकाहे नियाजिया मे मन्नत के चिरागों को रोशन किया है। इस मौके पर उद्यमी एवं पत्रकार डा. राजेश शर्मा, डा. उज्मा कमर, आशीष जौहरी, अमन कुमार, सैय्यद आजम अली, सैय्यद अलमान, नज्मा कमर, शाजिया आजम, इशराफील राशिमी, सम्युन खान समेत बड़ी संख्या में समाजवादी साथी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता शहजिल इस्लाम मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *