बरेली। यूपी बोर्ड की ओर से संचालित अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान मंगलवार को डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने राजकीय इंटर कालेज में निरीक्षण के लिए पहुंचे। परीक्षा के दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के समय विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा हो रही थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार कक्षा 9 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न को सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी के क्रम में 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के तैयार किए गए है। जिन्हें ओएमआर शीट पर छात्र हल कर रहे थे। ओएमआर शीट पर प्रथम बार प्रश्न को हल करने के कारण कतिपय विद्यार्थियों को समस्या भी आई लेकिन कक्ष निरीक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उक्त संबंध में सही प्रकार से गाइडेंस प्रदान किया। परीक्षा शांतिपूर्ण प्रकार से चल रही थी। पहली बार नए पैटर्न पर परीक्षा देने पर छात्रों में उत्साह दिखा। पहली बार इस तरह प्रश्न को हल करने में कुछ विद्यार्थियों को समस्या भी आई लेकिन कक्ष निरीक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को उक्त संबंध में सही प्रकार से समझकर उसका निस्तारण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव