बरेली। जिले के निजी अस्पताल मे रहस्यमई बुखार से पीलीभीत मे तैनात दारोगा की मौत हो गई। परिजन दरोगा को मंगलवार की सुबह ही इलाज कराने बरेली के निजी अस्पताल लेकर आए थे लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रहस्मई बुखार से दरोगा की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। जानकारी पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद दरोगा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि बदायूं के थाना उझानी के नसरुपुरा गांव निवासी हरपाल सिंह पुत्र नन्हें सिंह यूपी पुलिस में दरोगा थे। उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी दो बेटाें और एक बेटी के साथ बदायूं में रहती है। जबकि दरोगा हरपाल सिंह इन दिनों पीलीभीत 112 में तैनात थे। कुछ दिन से उन्हें बुखार आ रहा था। डॉक्टरों से काफी इलाज कराया लेकिन बुखार का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सोमवार की रात उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई कर रहे बड़े बेटे दीपक को फोन कर कहा कि कुछ दिनों से बुखार आ रहा है। मंगलवार को कुछ ज्यादा तबियत गड़बड़ है। तुम चले आओ तो अस्पताल चले। जिसके बाद तड़के बेटा पीलीभीत पहुंचा और दरोगा को लेकर बरेली के निली अस्पताल मंगलवार की सुबह पहुंचा। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी परिजनों को लगी तो रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। वही दारोगा की मौत की जानकारी पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी पहृुंचे। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद दरोगा के शव को अंतिम सलामी देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं दारोगा का ब्लैड सैंपल लेकर इस बात का पता किया जा रहा है कि आखिर दारोगा को कौन सा बुखार था।।
बरेली से कपिल यादव