बंद घर में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवर व नगदी उड़ाई, मुकदमा दर्ज

बरेली। रात के समय अज्ञात चोर मकान के अंदर घुस गए और कमरे के दरवाजे का कुंडा तोड़कर सेफ मे रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नकदी पार कर दी। सुबह होने पर परिजनों को पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी। तहरीर के बाद भी घटना का मुकदमा दर्ज थाना सुभाषनगर में कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दे कि रविवार को थाना सुभाषनगर क्षेत्र के राजीव कॉलोनी गली नंबर 5 के रहने वाले आदेश सिंह चौहान परिजनों के साथ अपने साले की बेटी की शादी मे पूरनपुर गए हुए थे। रविवार की रात मे मौका पाकर चोर बंद मकान के अंदर घुस गए। चोरों ने घर के अंदर के कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने वहां रखी अलमारी का भी लाक तोड़ दिया। चोर ने लाकर में रखे जेवरातों से भरा बैग, दो लाख की नकदी व अन्य कीमती सामान पार कर दिया और फरार हो गए। सोमवार की सुबह होने पर पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी। जब परिजन घर के अंदर गए तो देखा कि सेफ खुली है तथा जेवरात व नकदी के साथ अन्य सामान गायब है। चोरी की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों से पूछताछ की। आदेश सिंह चौहान ने बताया कि चोर लाखों रुपये के जेवरात व दो लाख नकदी सहित लगभग 20 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। आगे बताया कि यह जेवरात और नकदी शादी के लिए रखी हुई थी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश में जुट गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *