बरेली। जिले मे पुलिस ने धूमधाम के साथ झंडा दिवस मनाया। इस दौरान एडीजी, आईजी और एसएसपी ने झंडा फहराकर पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया और उन्हें कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित करते हुए शपथ की दिलाई गई। आपको बता दें कि एडीजी अविनाश चंद्र, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी राेहित सिंह सजवाण ने कार्यालय मे मंगलवार को पुलिस झंडा दिवस पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस दौरान सभी अफसरों और पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर भी लगाया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्हें कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। पुलिस लाइन में ध्वज फहराने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने झंडा दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। पुलिस व पीएसी को यह ध्वज उनके शौर्य, प्रदर्शन और कर्तव्य परायणता के चलते दिया गया था। यह उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सबसे बड़ा गौरव माना जाता है। उन्होंने बताया कि यूपी ही ऐसा पहला राज्य है। जिसमें पुलिस व पीएसी को प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया था। इस दौरान सभी अफसरों ने एक दूसरे की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया। इस दौरान सभी कार्यालय के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसी के साथ जिले के सभी थानों और चौकियों में भी पुलिस झंडा दिवस मनाया गया।।
बरेली से कपिल यादव