*करणी सेना सहित कई संगठन पहुंचे थाना कैंट
*एसओ के घेराव के बाद मुकदमा दर्ज
बरेली-थाना कैंट क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था जिस मामले में थाना कैंट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आपको बताते चलें कि सोमवार को भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव कैंट के बी आई बाजार में खरीदारी करने गए थे, खरीददारी करने के बाद जब वह अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी के पास कैंट निवासी मनु ढींगरा नाम के व्यक्ति ने अपनी गाड़ी सटा कर खड़ी कर रखी थी जब मनोज कुमार ने गाड़ी हटाने को कहा तो वह बदतमीजी करने लगा और मारपीट करने लगा, मामला बढ़ता देख आस पास के दुकान दुकानदार भी मोके पर इकट्ठा हो गए, वहां पर मौजूद कुछ दुकानदारों ने बताया कि मनु ढींगरा आये दिन लोगों से विवाद करता रहता है। बाद में दोनों पक्षों में सुलझ हो गई मामला रफा-दफा होने के बाद मनोज कुमार अपने ऑफिस रामपुर गार्डन वापस आ गए।
लगभग शाम के साढ़े चार बजे के आस पास मनु ढींगरा उनके ऑफिस आ गया वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से गाली गलौज करने लगा। जिसकी मिडिया कर्मियों ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की, जिसमें कोतवाली प्रभारी हिमांशु निगम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बताते चलें कि इसी मामले में कैंट में दोनों पक्षों में मामला रफा-दफा हो जाने के बाद मनु ढींगरा ने थाना कैंट में प्रार्थना पत्र दिया है, इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मनु ढींगरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर मनु ढींगरा के विरुद्ध थाना कैंट में भी एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
इस मौके पर ठाकुर राहुल सिंह जिला अध्यक्ष करणी सेना,भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया,ओ बी सी महानगर अध्यक्ष राजकिशोर कश्यप, ठाकुर ओमप्रकाश, मोनू गुप्ता,प्रेम शंकर पटेल, रामचंद्र मौर्य, दयाशंकर राठौर, विश्वनाथ चौधरी, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित करणी सेना के , उपाध्यक्ष उमेश गंगवार, रामाशीष यादव आदि थाना कैंट में मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा