मीरगंज, बरेली। अनुबिस डिग्री कालेज में मिडटर्म परीक्षाएं परीक्षा को लेकर परीक्षा समिति की बैठक प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद परीक्षा समिति प्रभारी अतुल कुमार शर्मा ने स्नातक प्रथम वर्ष की मिडटर्म परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया। 27 नवम्बर को प्रथम पाली में गृह विज्ञान,रसायन विज्ञान दूसरी पाली में अर्थशास्त्र, बिजनेस आर्गेनाइजेशन, 29 नवम्बर को प्रथम पाली में शिक्षा शास्त्र, जन्तु विज्ञान दूसरी पाली में हिन्दी साहित्य, बिजनेस कम्यूनिकेशन 30 नवम्बर को प्रथम पाली में इतिहास, वनस्पति विज्ञान, दूसरी पाली में भूगोल, बिजनेस स्टेटिक्स, पहली दिसंबर को प्रथम पाली में सैन्य अध्ययन, गणित, दूसरी पाली में अंग्रेजी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, दो दिसंबर को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र, भौतिक विज्ञान दूसरी पाली में समाज शास्त्र, संस्कृत, तीन दिसंबर को प्रथम पाली में ऊर्दू व दूसरी पाली में संगीत विषय की मिडटर्म परीक्षा होगी। असाइनमेंट एवं क्विज ( मौखिक) की चार दिसम्बर को 10 बजे से 11 बजे तक गृह विज्ञान, हिन्दी साहित्य, रसायन विज्ञान, 11:30 बजे से 12:30 बजे तक अर्थशास्त्र, इतिहास, बिजनेस आर्गेनाइजेशन, छह दिसंबर को 10 बजे से 11 बजे तक सैन्य अध्ययन, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, 11:30 से 12:30 तक अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित, सात दिसम्बर को 10 से 11 तक समाज शास्त्र व 11:30 से 12:30 तक संस्कृत विषय की होगी। प्राचार्य ने बताया परीक्षा कार्यक्रम कालेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा देने को परीक्षार्थी परिचय पत्र व फीस रसीद साथ लेकर आएं। परीक्षा संबंधी जानकारी को परीक्षार्थी अपने विभागाध्यक्ष व परीक्षा प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है।।
बरेली से कपिल यादव