बरेली। शहर के करगैना स्थित एक मार्बल की दुकान मे रविवार को एक नाबालिग का शव मिला है। उसकी गर्दन मे प्लास्टिक का पाइप लिपटा था। परिजनों का आरोप है कि दुकान मालिक ने उसकी हत्या की है। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि थाना सुभाषनगर क्षेत्र के करगैना निवासी अभिषेक (17) पुत्र होरीलाल 10 भाई-बहनों मे सातवें नंबर का था। वह करगैना स्थित बेस्ट मार्बल हाउस मे चौकीदारी करता था। परिजनों का आरोप है कि दुकान मालिक सौरभ बाल्मीकि ने कई महीने से उसको वेतन नही दिया था। शनिवार को अभिषेक अपने ममेरे भाई अन्नू के साथ बैठा था तभी सौरभ का फोन आया लेकिन वह दुकान नही गया। अभिषेक के भाई धीरु ने बताया कि उसके बाद सौरभ आया और अभिषेक को साथ ले गया। रविवार की सुबह अभिषेक घर नही आया तो वह दुकान गया। वहां देखा कि अभिषेक का शव मार्बल की पटिया मे पड़ा है। उसके गले मे प्लास्टिक का पाइप लिपटा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव