प्राइवेट अस्पताल मे दो बच्चों की मौत पर हुआ हंगामा, मृत बच्चों को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन

बरेली। शहर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की जानकारी पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तरफ से प्रेमनगर थाने में लिखित तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की दोपहर मे परिजन शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसएसपी के आने का इंतजार करते रहे। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने अस्पताल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि थाना इज्जतनगर के संतनगर कॉलोनी के रहने वाले ट्रांसपोर्टर अंकित वर्मा ने बताया कि उनकी चार महीने की बेटी को बुखार था। उसे इलाज के लिए सूद धर्मकाटा स्थित डॉ अमित अग्रवाल के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉ ने शनिवार सुबह तक हालत मे सुधार होने की बात कही। शनिवार की सुबह बेटी को अचानक मृत घोषित कर दिया। बेटी की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। यह सब चल ही रहा था कि इसी दौरान अस्पताल में भर्ती फतेहगंज पश्चिमी के मूलपुर गांव निवासी अजय कुमार के बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को बेटे ने जन्म लिया था। जन्म के बाद बच्चा रोया नहीं तो उसे मीरगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से निजी अस्पताल के लिए बच्चे को रेफर कर दिया गया। यहां से डॉ अमित अग्रवाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन शनिवार की सुबह अचानक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने इलाज में लापरवाही की है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कुछ कहने से इनकार किया है। वही एसएसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने प्रेमनगर पुलिस को जांच कर बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने और उसके आधार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुृलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *