बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के शिव ज्ञान स्कूल पर भाकियू का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है आधी फीस जमा करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने दो छात्रों को अंकतालिका व टीसी नही दी। विरोध में भाकियू स्कूल पर धरना दे रही है। किसानों का आरोप है कि स्कूल में इंटर तक की कक्षाएं संचालित हो रही है लेकिन स्कूल की मान्यता आठवीं तक है। इसके साथ यह भी आरोप लगाया कि स्कूल के प्रबंधक ने शिव ज्ञान इंटर कॉलेज के स्थान पर शिव ज्ञान कोचिंग सेंटर नाम करवा दिया है। भाकियू नेताओं ने दो दिन मे कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।गुरुवार को धरने में चौधरी सुधीर बालियान, राकेश कुमार चौधरी, हरवीर सिंह, अरविंद सिंह सोमवंशी, मुदित प्रताप सिंह, अब्दुल अजीज, प्रेमवती, महावीर सिंह, लव कुमार, कुश कुमार, ओमपाल सिंह, सत्यपाल सिंह अरुण सिंह राठी, प्रताप सिंह आदि लोग शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव