Breaking News

महिला को गला दबाकर पिलाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

सीबीगंज, बरेली। जिले के थाना सीबीगंज की एक युवती शादी बीते वर्षों मीरगंज में हुई थी। मगर मंगलवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके से दो लाख रुपए न लाने पर पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। महिला को जहरीला पदार्थ पिला दिया। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मायके वालों ने महिला को गंभीर हालत में बरेली में अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को महिला की अस्पताल में मौत हो गई। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बाकरनगर निवासी वेदराम की पुत्री ममता की शादी दो वर्ष पहले थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिरौधी अगंदपुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ की थी। गत मंगलवार को ममता को लेकर उनके भाई वीरपाल मीरगंज थाने पहुंचे थे। भाई ने पुलिस को बताया ममता के पति और उसके परिजन मायके से दो लाख रुपए लाने को दवाब डाल रहे थे। मांग पूरी न होने पर वे ममता को प्रताड़ित कर रहे थे। भाई का आरोप है कि गत 14 नवंबर को पति ने परिजनों के साथ मिलकर ममता को गला दबाकर मारने की कोशिश की। उन्होंने गला दबाने के बाद ममता को जहरीला पदार्थ पिला दिया। 15 नवंबर को मामले की जानकारी होने पर मायके वाले ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजन महिला को बरेली ले गए। भाई ने पुलिस को बताया जिस समय वे ममता के घर पहुंचे उस समय उसकी हालत गंभीर थी। वह बोल भी नही पा रही थी। मीरगंज पुलिस ने भाई की तहरीर पर पति प्रवेश कुमार, ससुर अयोध्या प्रसाद व सास रूकमणि के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान ममता की बुधवार को मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *