बरेली। चोरी की कई घटनाएं तो आपने देखी और सुनी होंगे लेकिन बरेली मे चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है। रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी के लिए दाखिल हुए चोरों ने कच्छा बनियान से लेकर पहने हुए अपने पुराने कपड़े उतारकर दुकान से नए कपड़े पहने और सूट-बूट से लैस हुए। इसके बाद ठंडी के ज्यादातर कपड़े लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी की वारदात के दोनों दुकानदारों ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दें कि थाना इज्जतनगर क्षेत्र के आलोक नगर के रहने वाले अर्जुन सिंह रावत पूर्व पार्षद पति होने के साथ भाजपा साई नाथ मंडल उपाध्यक्ष भी है। उनकी नैनीताल रोड पर रावत गारमेंट्स के नाम से उनकी एक रेडीमेड की दुकान संचालित होती है। उन्ही के ठीक बगल में दिनेश कार्की की भी रेडीमेड की दुकान है। अर्जुन सिंह रावत के मुताबिक चोरों ने दोनों दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दिनेश कार्की की दुकान से कपड़ा भरने के लिए बड़ा बोरा लेकर आए। बताया जा रहा है कि चोर दुकानों से पैंट, जैकेट, शर्ट, समेत सर्दियों के भी तमाम कपड़े भरकर फरार हो गए। अर्जुन का कहना है कि इस चोरी में उनका करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है तो वही दिनेश कुमार ने भी करीब 15 हजार रुपए का नुकसान बताया है। हालांकि दोनों की तहरीर पर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव