परीक्षा देने जा रहा छात्र हुआ दुर्घटना का शिकार

लखीमपुर खीरी-शहर के मोहल्ला राम नगर कालोनी के निवासी अभय वर्मा पुत्र अवधेश कुमार जो रविवार को सुबह बी फार्मा की परीक्षा देने पडोसी जनपद सीतापुर के नैपालापुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर जा रहे थे। सीतापुर रोड पर थाना खीरी क्षत्र के अन्तर्गत ओयल के पास अचानक साईकिल सवार सामने आ गया।साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाईक फिसल कर सडक पर गिर गई जिससे अभय गम्भीर रूप से घायल हो गया।किसी तरह लोगों ने परिवार वालों को सुचना दी और जिला अस्पताल को लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने ईलाज के बाद शाम को छुट्टी दे दी है और बताया है कि अब हालत खतरे से बाहर है।।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *