*प्रदूषण मुक्त बनारस अभियान के अंतर्गत लगाये नीम के पौधे,संपन्न हुआ अभियान का 309 वां सप्ताह
*प्रदूषण एक धीमा जहर,ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के साथ सरकारों को उठाने चाहिए कड़े कदम-ई०राहुल कुमार सिंह
वाराणसी – बाल दिवस के अवसर पर क्रांति फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने आनंद पार्क मे जमकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया।क्रांति फाउंडेशन के द्वारा लगातार चलाये जा रहे प्रदूषण मुक्त बनारस अभियान के 309 वें सप्ताह मे संस्था के सदस्यों द्वारा नीम के पौधे रोपे गये।कार्यक्रम मे मौजूद क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल कुमार सिंह ने बताया कि हमारा संकल्प है कि हम काशी को प्रदूषण मुक्त वातावरण दे सकें।इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण से बेहतर और कोई उपाय नहीं है।पूरा देश देख रहा है कि दीपावली पश्चात किस प्रकार से हवा जहरीली हो गयी है।काशी की बात करें तो आज भी एअर क्वालिटि इंडेक्स लगातार 200 के ऊपर बना हुआ है जो कि बेहद चिंताजनक है।हम सभी को इस विषय पर जागरूक होकर अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा हरियाली लानी होगी अन्यथा प्रदूषणरूपी इस राक्षस के सामने हमारे पास अन्य कोई विकल्प नहीं है।
श्री सिंह ने बताया कि समस्या यही है कि जब जब प्रदूषण की समस्या सामने आती है तभी सरकारों को होश आता है।सामान्य परिस्थियां होने के पश्चात प्रदूषण का मुद्दा पीछे ढकेल दिया जाता है जबकि ये हमारी रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा है।प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा मौतें होने के आंकड़े मौजूद होने के बावजूद हम इस मुद्दे पर बहुत जागरूक नहीं है क्योंकि ये मीठा जहर है जो व्यक्ति के फेफड़ों और शरीर को धीरे धीरे नुकसान पहुंचाता जाता है।लगातार बिगड़ रही प्रदूषण की स्थिति इस बात की ओर स्पष्ट ईशारा कर रही है कि सरकार व प्रशासन ने इस मुद्दे को हाशिये पर रखा हुआ है।प्रदूषण से निबटारे के संबंध मे सरकार व प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे तथा जागरूकता बढ़ानी होगी तभी जाकर हम प्रदूषण को स्थायी तौर पर कम करने मे सफल होंगे।आज के पौधारोपण के कार्यक्रम मे मधु भारती,शकुंतला देवी,राजेश पांडे,ई०राहुल कुमार सिंह समेत संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।