बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी मे चल रहे समाधान दिवस पर करीब एक बजे अचानक जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व एसएसपी रोहित सिह सजवाण पहुंच गए। समाधान दिवस के मौके पर मौजूद फरियादियों से दोनों आला अधिकारियों ने उनकी शिकायतों के विषय मे जानकारी ली और तेजी से निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस में कुुल चार शिकायतें आई। जिनमें से किसी का निस्तारण नही हुआ। डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चारो शिकायत राजस्व विभाग से संबंधित थी। जिसे संबंधित अफसरों के सुपुर्द कर दिया गया। इस अवसर पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मीरगंज, थाना प्रभारी राहुल सिंह, चौकी प्रभारी सहित संबंधित अधिकारीगण व प्रधान सहित फरियादी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव