बरेली। बुधवार काे जनपद बदायूं के उझानी से सटे गांव बसोमा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षामित्र ने अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से शिक्षामित्र की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने शिक्षामित्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुदकुशी की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आपको बता दें कि नगर के मोहल्ला गौतमपुरी के शिक्षामित्र अखिलेश कुमार बरेली जनपद के बिशारतगंज स्थित प्राइमरी विद्यालय में पढ़ाते थे। वह रोजाना ट्रेन से विद्यालय आते जाते थे। उन पर एक वर्षीय बेटी अनुष्का है। बुधवार की सुबह दस बजे अखिलेश अपनी बाइक से बेटी अनुष्का को लेकर स्कूल छोड़ने गए थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। स्वजन ने उनके मोबाइल पर काफी काल की लेकिन मोबाइल बंद आया। स्वजन को जानकारी मिली कि उनकी लाश बसोमा गांव के पास ट्रेन की पटरी किनारे पड़ी है। इस पर स्वजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि अखिलेश ने काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी बरेली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंतजार किया था। इस बीच जब ट्रेन आई तो उसके आगे अचानक छलांग लगा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खुदकुशी से पहले शिक्षामित्र ने शराब का सेवन किया था। घटनास्थल से शराब का खाली पौव्वा बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी पूनम का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था लेकिन उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इसकी किसी को जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। खुदकुशी की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्जकर आगे की जांच की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव