संवाद कार्यक्रम में बोले प्राविधिक शिक्षा मंत्री, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य

बरेली। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार प्राप्त करना तथा लगातार सीखने की प्रक्रिया जारी रखना किसी भी युवा के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक होता है। प्राविधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए रोजगार प्राप्त करना आसान होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की अपेक्षा में वर्तमान सरकार द्वारा अधिक रिक्तियां निकाली गई हैं और उन पर भर्तियां भी हो रही हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक सीबीगंज में छात्रों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक के छात्र रोजगार प्राप्त करने में सदैव आगे रहे हैं। इस संस्थाओं से निकलने वाले छात्रों को रोजगार मिलने में आसानी होती है। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों से कहा कि डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद भी उन्हें लगातार सीखने की प्रवृत्ति अपनाये रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वही छात्र भविष्य में आगे बढ़ते जाते है और तरक्की करते है जो लगातार सीखते रहते हैं। पॉलिटेक्निक के छात्रों को नित नयी तकनीक से रूबरू होते रहना चाहिए। मंत्री जितिन प्रसाद ने आशा व्यक्त की पॉलिटेक्निक के छात्र भविष्य में सदैव बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने यहां के छात्रों से उनके हास्टल में रहन सहन व खान पान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने उन्हें अवगत कराया कि हॉस्टल में समुचित व्यवस्थाएं है। मंत्री ने छात्रों के साथ बैठकर खाना खाया व खाने की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने पॉलिटेक्निक के कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया। संवाद कार्यक्रम मे विधायक मीरगंज डा. डी.सी. वर्मा, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार, नमिता वर्मा प्रधानाचार्या राजकीय महिला पॉलिटेक्निक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने संस्था के पठन-पाठन, सेवायोजन, परीक्षा परिणाम इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *