अगले वर्ष 51 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा, आवेदन के लिए समयसीमा खत्म

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख 27 हजार 743 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे हैं। इसमें इंटरमीडिएट की तुलना में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है। हालांकि वर्ष 2021 की अपेक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या घटी है।यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ व इंटरनेट की समस्या के चलते परीक्षार्थियों की मांग को देखते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में फार्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ आठ नवंबर तक बढ़ा दी थी। इस तारीख तक हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 27 लाख 70 हजार 772 और इंटरमीडिएट के लिए 23 लाख 56 हजार 971 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है।वर्ष 2021 में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 96 हजार 31 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यह बात और है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल बोर्ड परीक्षा नहीं हुई थी। इस बार बोर्ड परीक्षा फार्म भरे जाने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ यूपी बोर्ड अब परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है।फार्म भरने की तारीख के साथ यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और कक्षा 11 में छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करने की तिथि भी बढ़ाकर आठ नवंबर कर दी थी। इस बढ़ी तारीख तक कक्षा नौ में 31 लाख 78 हजार 305 छात्र-छात्राओं के नामांकन हुए हैं, जबकि कक्षा 11 में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 26 लाख 62 हजार 303 है। इस तरह दोनों को मिलाकर कुल पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 58 लाख 40 हजार 608 है, जो कि वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड की होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परीक्षार्थियों से सात लाख 12 हजार 865 ज्यादा है।

– आगरा से योगेश पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *