बरेली। हिस्ट्रीशीटर ने दीपावली की रात जिले के लंगुरा गांव के प्रधान के घर जमकर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से पूरे गांव मे दहशत का माहौल पैदा हो गया। मंगलवार को लंगुरा गांव के करीब 200 ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। बताया कि हिस्ट्रीशीटर मिट्टी के भराव को लेकर विवाद कर रहा है। उसका कहना है कि मिट्टी भराव को लेकर उसे रंगदारी चाहिए। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह जिले के थाना भमोरा के गांव लंगुरा के प्रधान वीरेंद्र सिंह करीब 200 लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर बालिस्टर सिंह यादव समेत उसके चार अन्य साथियों पर गंभीर आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने कहा है कि आरोपी लगातार सरकारी कार्य मे बाधा डाल रहे है। साथ ही मिट्टी भराव को लेकर रंगदारी मांग रहे है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। वही प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते चार नवंबर को हिस्ट्रीशीटर बालिस्टर सिंह यादव अपने साथियों के साथ उनके घर दीवार कूदकर घुस आया था। जमकर हंगामा किया और मिट्टी भराव में हिस्सा न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर बालिस्टर सिंह और उसके साथियों ने तमंचो से दो फायर कर दिए। जिसकी वजह से पूरे गांव में दशहत का माहौल पैदा हो गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव