आरआर स्कूल पर लगे आरोप जांच मे मिले सही, दर्ज होगा स्कूल के खिलाफ मुकदमा

बरेली। स्कूल संचालन की आड़ मे छात्रों के उज्जवल भविष्य को भी अंधकारमय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल यह है कि स्कूल को 8वीं तक की मान्यता पर वह 12वी तक की कक्षाएं चला रहे है। मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने विधिवत जांच के लिए लगभग दो हफ्ते पूर्व इनायतपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापक को बतौर जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिनकी जांच में मामला सही पाया गया है। आपको बता दें कि शहर के आरआर स्कूल द्वारा 10वीं, 12वीं की कक्षाएं संचालित कि जा रही थी। इस का प्रचार प्रसार करने के लिए स्कूल गेट पर भारीभरकम बोर्ड लगाए गए थे। यहां तक की प्रबंधक द्वारा सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर स्कूल ने कैलेंडर भी बंटवाएं थे। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि स्कूल में 10वीं 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाती है। प्रबंधन के इस झूटे प्रचार को सच मान कर सैकड़ों छात्रों ने स्कूल में प्रवेश ले लिया। सूत्रों की माने तो प्रबंधन द्वारा इंटर की परीक्षा 25 हजार तो हाईस्कूल पास के लिए 20 हजार की रकम छात्रों से वसूल की गई। इस मामले की शिकायत कुछ छात्रों ने अधिकारियों से की। शिकायत के बाद पहुंची जांच अधिकारी को इस खेल के तार अन्य स्कूलों से भी जुड़े मिले हैं। जहां प्रबंधक द्वारा सांठ-गांठ कर रेट तय कर छात्रों को पास कराने के नाम पर मोटी कमाई की जाती थी। इस खेल में एक आडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधक एक छात्र से 20 हजार रूपए के एवज में 10वीं गारंटी से बोर्ड परीक्षा पास कराने का ठेका ले रहे है। इंटर पास कराने के नाम पर 25 हजार की मांग कर रहे है। शिकायत के बाद शातिर प्रबंधन के माहिर प्रबंधक ने पूर्व जांच अधिकारी से मिन्न्तें कर किसी तरह से बोर्ड को उतरवा लिया था और भविष्य में छात्रों के जीवन से खिलवाड़ नही करने का वादा किया लेकिन प्रबंधक नहीं माना। शिकायत के बाद जांच अधिकारी के सख्त रवैये से बौखलाए स्कूल प्रबंधन द्वारा शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाए जा रहे है। गवाहों को भी लालच देकर गवाही नही देने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद भी शिकायतकर्ता कार्रवाई की मांग पर अडिग है। शिकायत के बाद इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही जांच अधिकारी कुसुमलता ने बताया की स्कूल प्रबंधन के खिलाफ चल रही जांच में आए दिन चौकाने वाली बातें सामने आ रही है। आधा दर्जन छात्रों ने लिखित शिकायत कर स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से स्कूल संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर कराने की मांग की जाएगी। जल्द ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *